Tuesday, March 24, 2020

23 मार्च 2020 Current Affairs


23 मार्च 2020 Current Affairs

Q.1) हाल ही में विश्व जल दिवस कब मनाया गया है? 
उत्तर - 22 मार्च
Generalknowledge

Q.2) हाल ही में किस ने छात्रों के लिए e-content और टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया है? 
उत्तर- सी.बी.एस.ई ( CBSE)

Q.3) हाल ही में किस देश के क्रिकेट बोर्ड ने अपने सभी प्रोफेशनल क्रिकेटर को 28 मई तक निलंबित कर दिया है? 
उत्तर -इंग्लैंड 

Q.4) किस राज्य सरकार ने IGMP योजना का विस्तार करने की  घोषणा की है? 
उत्तर- राजस्थान 

Q.5) भारत सरकार ने कितने साल में हर राज्य की राजधानी में एक फोरेंसिक प्रयोगशाला स्थापित करने की घोषणा की है? 
उत्तर -दो 

.......................
Q.6)किस राज्य सरकार ने विश्वविद्यालयों के विकास के लिए 200 करोड़ रुपए की मांग की है?
 उत्तर - उत्तर प्रदेश

Q.7) अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के अनुसार बिजली का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन बना है? 
उत्तर - भारत 
Q.8) हाल ही में एच आई एल इंडिया ने किस बैंक के साथ मिलकर ग्राहक भुगतान पोर्टल लॉन्च किया है? 
उत्तर- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया

Q.9) हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने बहु अरब सहायता पैकेज पर हस्ताक्षर किए है? 
उत्तर - अमेरिका

Q.10) हाल ही में किस राज्य सरकार ने पुलिस स्टेशन आगंतुक सर्वेक्षण प्रणाली की शुरुआत की है? 
उत्तर- हिमाचल प्रदेश 

Q.11) हाल ही में किसने  क्रिसिल बोर्ड के स्वतंत्र निदेशक के पद से इस्तीफा दिया है? 
उत्तर - अरुंधति भट्टाचार्य 

Q.12) हाल ही में किस ने भारतीय नागरिकों के लिए संघ रोग शिविर स्थापित किया है? 
उत्तर -भारतीय नौसेना

....….............…...............…..


Telegram group-

Youtube Channel
Previous Post
Next Post
Related Posts

0 comments: