Tuesday, April 7, 2020

तमिलनाडु राज्य मे 'मोदी किचन'की शुरुआत

तमिलनाडु राज्य मे 'मोदी किचन'की शुरुआत


1 )हाल ही मे तमिलनाडु राज्य मे 'मोदी किचन'की शुरुआत हुई है।


  •  भारतीय जनता पार्टी ने ३० मार्च २०२० को कोविड -१९ के कारण लॉकडॉऊन मे गरीबो के लिए खाना उपलब्ध कराने के लिए तमिलनाडु मे मोदी किचन की शुरुआत की है।
Tamilnadu modikitchen



  •  रोजाना पाँच सौ जरूरतमंद व्यक्तियो को इसका लाभ मिलेगा।
  •  इस योजना द्वारा १० किमी दायरे मे भोजन उपलब्ध कराया जाएगा । 
  • इस किचन का संचालन कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा किया गया है ।
  • यह किचन १४ एप्रिल २०२० तक चालू रहेगा।


2) हाल ही मे आपातकालीन निकासी बैगका निर्माण DRDO ने शुरु की है।


  • कोविड - १९ से संक्रमित व्यक्तियो को आपत्ती के समय आयसोलेट करने के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संघटन ने आपातकालिन निकासी बैग डिजाईन किया है।
  •  यह बैग वाटर प्रुफ और एअर प्रुफ है। इसका उपयोग जैविक एजंटो का इलाज करने के लिए किया जाता है। 
DRDO

  • डीआरडीओ द्वारा सुरवात मे ५०० बैग का निर्माण करेगा। 
  • डीआरडीओ की डिफेंस बायोइंजिनिअरिंग अॅण्ड इलेक्ट्रोमेडिकल लेबोरेटरी, जो  एअरो - मेडिकल इंजिनिअरिंग और लाईफ सपोर्ट इक्विपमेंट और न्यूक्लिअर केमिकल अॅण्ड बायोलॉजिकल प्रोटेक्शन सिस्टम पर शोध करनेवाली ईकाई द्वारा विकसित किए गए है।


3) झारखंड राज्य सरकार ने ई-पास जारी करने के लिए PRAGYAAM एप्प लाँच किया है।


  • Covid-19 के कारण लॉकडाउन के समय जिला प्रशासन जरूरतमंदो को पास निर्गत कर रहा है। 
  • यह पास मैन्युअल पास न होकर ई - पास होगी। यह पास जारी करने के लिए झारखंड सरकार ने PRAGYAAM एप्प लाँच किया है। 
  • राची जिला से अब तक करीब 1100 ईं पास जारी किए गये है ।


4) आंध्र प्रदेश राज्य सरकार ने मोबाईल हैंड वॉश सुविधा स्टेशन स्थापित किये है।


  • लॉकडाउन के बिच आंध्र प्रदेश सरकार ने झोपडपट्टी मे रह रहे लोगो के लिए मोबाईल हैंड वॉश सुविधा स्टेशन उपलब्ध कराया है।
  •  कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सामाजिक दुरी बनाये रखना और अपने हाथो को बार बार सेनेटाईज करना एक अच्छा उपाय है। 
  • इस स्टेशन का लाभ लाखो अधिकारीयो और झोपडपट्टी वासियो को हुआ है।


5) हाल ही मे राजस्थान राज्य की पुलिस ने RajCop citizen app लांच किया है।


  • कोविड - १९ लॉकडाउन के दौरान कंपनीया तथा व्यक्तियो को आने जाने का परमिट जारी करने के लिए राजस्थान पुलिस ने शनिवार को RajCop citizen app लांच किया।
  •  यह एप्प प्लेस्टोर पर उपलब्ध है। यह एप्प अंग्रेजी मे है , मगर जल्द ही इसमे सामान्य वर्ग के लोगो के हिसाब से सुधार किया जाएगा ।
  • आम जनता को लॉक डाउन के बिच आवश्यक सुविधाए उपलब्ध कराने मे इस एप्प की मदत होगी ।


6) हाल ही मे PNB बँक के नए लोगो का अनावरण किया गया है।


  • १ अप्रैल २०२० को युनाइटेड बँक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का विलय पंजाब नॅशनल बँक मे हुआ।
Panjab National Bank

  •  इससे पहले ही पंजाब नॅशनल बँक ने अपना नया लोगो जारी किया है। 
  • बँ क ने यह लोगो ट्विटर पर जारी करते हुए लिखा के पंजाब नेशनल बॅंक एक नये अवतार मे आ रही है।



              COVID- 19 क्या है? 

7) हाल ही मे असम राज्य सरकार ने निर्माण श्रमिको को 1000 रुपये देने की घोषणा की है।


  • असम सरकार ने covid-19 से प्रभावित हुए 2 लाख 78 हजार निर्माण श्रमिको को प्रति मजदूर १००० रुपये देने का निर्णय लिया है। 
  • गुवाहाटी मे मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोंवाल और अन्य मंत्रीयो की बैठक मे  यह फैसला लिया गया।
  •  १ अप्रैल से ५८ लाख बीपीएल धारको को मुफ्त मे अनाज देने का निर्णय भी इसी बैठक मे लिया गया।


 8) हाल ही मे IIT बॉम्बे ने 'CORONTINE मोबाईल एप' विकसित किया है।


  • IIT बॉम्बे की एक टीम ने CORONTINE नामक मोबाईल अॅप्प विकसित किया है। 
  • CORONTINE एप्प की मदत से अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो पर नजर रखेंगे और संक्रमण फैलने से रोक सकेंगे ।
  •  यह एप्प मोबाईल मे इंस्टॉल किया जाएगा और जीपीएस द्वारा संक्रमित व्यक्ति कौ ट्रेक कर अधिकारीयो को इमेल या एसएमएस के माध्यम से अलर्ट करेगा।


9) हाल ही मे 'टाटा पॉवर' ने जार्जिया मे शुआखेवी हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट का संचालन शुरु किया है।


  • Adjaristsqali जार्जिया एलएलसी, टाटा पावर, नार्वे की क्लीन एनर्जी इनव्हेस्टमेंट  (CEI) और इंटरनॅशनल फाइनान्सिएल कॉर्पोरेशन  (IFC) के बिच एक संयुक्त उद्यम, ने दक्षिण-पश्चिम जार्जिया मे स्थित 178 मेगावॉट शुआखेवी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के वाणिज्यिक संचालन की शुरुआत की घोषणा की है।
  •  यह प्रोजेक्ट प्रति वर्ष २००,००० टन से अधिक ग्रीनहाउस गैसो के उत्सर्जन को कम करने के लिए लगभग ४५० गीगावाट स्वच्छ उर्जा उत्पन्न करेगी ।


10) भारत सरकारने कोरोना संक्रमित लोगो की लोकेशन ट्रॅक करने के लिए 'कोरोना कवच ' एप लाँच किया है।


  • भारत सरकार ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए 'कोरोना कवच ' (Corona Kavach) नामक मोबाईल अॅप लाँच किया है। 
  • इस मोबाइल अॅप से लोग ये जान सकेंगे, के उन पर कोरोना का कितना खतरा है और उन्हे इससे बचने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए। 
  • सरकार इस मोबाईल अॅप के द्वारा संक्रमित लोगो की लोकेशन ट्रॅक कर सकेगी।


......................

Our website- www.techknowgeneral.com
Previous Post
Next Post
Related Posts

0 comments: